नशीले कफ सीरप की खेप लेकर मध्यप्रदेश आए दो तस्कर गिरफ्तार, 600 शीशियां बरामद
रीवा। यूपी से नशीले कफ सीरप की बड़ी खेप लेकर मध्य प्रदेश आए दो तस्करों को रीवा जिले के गढ़ और सोहागी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छह लाख रुपये मूल्य की 600 शीशियां बरामद की गई हैं।
रीवा के दो थानों और कई पुलिस चौकियों की टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के सौदागार हैं। सफेद रंग की बलेनो कार में सवार होकर ये प्रयागराज उत्तर प्रदेश की ओर से रीवा की तरफ आ रहे थे। इसकी भनक रीवा पुलिस के उच्च अधिकारियों को लग गई। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई थानों का बल रवाना हुआ, और बीच रास्ते में ही कार को दबोच लिया। पुलिस ने कार के तलाशी ली तो उसमें रखी लाखों रुपये की 600 नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद हुईं। आरोपी विनोद सिंह और ड्राइवर मनीष पटेल को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ की जा रही है।
साभार अमर उजाला,