कृष्णा नगर में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार:
मोहम्मद आसिफ रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों में आकाश सोनकर 23 और अशू कुमार विनोदिया 24 शामिल है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह के अनुसार लोकबंधु अस्पताल के पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल (UP32EH8332 के साथ दो को पकड़ा गया।
पूछताछ में पता चला कि यह बाइक तीन-चार दिन पहले साई नीम करोरी मैरिज लॉन साउथ सिटी, थाना पीजीआई से चोरी की गई थी।
इस संबंध में पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज है।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद,
UP32BR9350 भी बरामद की इस मामले में कृष्णनगर नगर थाने में अलग से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी रात में भीडभड वाले इलाकों और एकांत स्थानों से बाइक चोरी करते थे।
चोरी के बाद बाइक को कहीं भी छोड़कर फरार हो जाते थे, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल होता था।