यूसीमास मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता और ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन संपन्न

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन फीनिक्स सिटाडेल हॉल, बायपास रोड, इंदौर में किया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी मानसिक गणना क्षमताओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को उनकी उम्र और स्तर के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से एक-एक चैंपियन का चयन किया गया।
कार्यक्रम में यूसीमास मध्यप्रदेश के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज गोयल ने कहा कि यूसीमास केवल गणित सीखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बच्चों के समग्र मानसिक विकास का प्रभावशाली टूल है। यह प्रोग्राम बच्चों की स्मरण शक्ति, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाता है। आज यह कार्यक्रम 80 से अधिक देशों में संचालित हो रहा है और अब तक 6 लाख से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित हो चुके हैं।प्रतियोगिता में ऑडियो के माध्यम से गणितीय प्रश्न सुनाए गए, जिनका उत्तर छात्रों को तुरंत उत्तर-पत्र पर देना होता था। यह अभ्यास उनकी सुनने की क्षमता, एकाग्रता और तीव्र गणना कौशल को परखने के लिए किया गया।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में तनिष्क अग्रवाल, पार्थ कचेला, आदित्य कुमार जैन, वैदेही राठौर, युवराज देवड़ा, रुद्र शर्मा, अनिशा पोर्वाल और जविंदर सिंह को चैंपियन घोषित किया गया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में यूसीमास कोर्स पूर्ण कर चुके लगभग 350 छात्रों को ग्रेजुएशन प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान किए गए। इस आयोजन में यूसीमास मध्यप्रदेश की राज्य टीम, फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि, प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य बच्चों की मानसिक क्षमता, स्मरण शक्ति, आत्मविश्वास और एकाग्रता को सशक्त करना रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper