यूसीमास मध्य प्रदेश की विराट 20वीं स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन हुई संपन्न

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। यूसीमास मध्य प्रदेश की विराट 20वीं स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन हुई संपन्न 5-13 वर्ष तक के 5 हजार से अधिक बच्चो ने दिखाया अपना अद्भुत जोहर 8* मिनट का समय और उँगलियों पर हल कर दिए 200 गणित के सवाल वो भी बिना कैलकुलेटर के।
यूसीमास मध्य प्रदेश की 20वीं अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन का सफलतापूर्वक आयोजन शुक्रवार दिनांक 25 अप्रैल को हुआ। अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक तकनीक के जरिये मैथ्स के जटिल से जटिल सवालो को चुटकियों में हल करने में माहिर यूसीमास के बच्चो का जमावड़ा शुक्रवार को बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स, रेस कोर्स रोड, इन्दौर में सुबह  से लगना शुरू हो गया था। मौका था यूसीमास मध्य प्रदेश की स्टेट लेवल अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कॉम्पिटिशन 2025 का। 200 से अधिक यूसीमास सेंटर्स के 5 हजार बच्चो की यह कॉम्पिटिशन उनकी गणित के सवालों को हल करने की स्पीड एंड एक्यूरेसी की जांच व मानसिक विकास की जांच को मद्देनजर रखते हुए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स के हॉल में एक बार में 750 बच्चो ने एक साथ बैठकर प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता विभिन्न राउंड्स में हुई जिसका सुचारू रूप से संचालन किया गया । प्रतियोगिता स्थल पर सुविधाजनक व्यवस्था की गयी थी जिससे के किसी को परेशानी न हो ।प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 27 अप्रैल  को रवीन्द्र नाट्य गृह, आर.एन.टी मार्ग, इंदौर में आयोजित किया जायेगा ।
 यूसीमास मध्य प्रदेश के निर्देशक नीरज गोयल ने यूसीमास के बारे में बताया कि- यूसीमास 5 से 13 वर्ष के बच्चो के बौद्धिक विकास की एक विश्वस्तरीय संस्था है को विश्व के 80 देशो में कार्यान्वित है सम्पूर्ण भारत में 6 लाख से अधिक बच्चे यूसीमास प्रोग्राम से लाभान्वित हो रहे है । यूसीमास में अबेकस के माध्यम मस्तिष्क का विकास किया जाता है जिससे बच्चो में सिखने की क्षमता, अच्छी याददाश्त एवं एकाग्रता का विकास होता है, इन गुणों के विकास से बच्चे का सर्वगीण बौद्धिक विकास होता है और बच्चे स्कूल में भी बेहतर परिणाम लाते है । 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper