उधम सिंह स्वाभिमान यात्रा का समापन महू में हुआ

  • Share on :

उधमसिंह जी के 84 वे बलिदान दिवस के अवसर पर उधम स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा इंदौर चोइथराम मंडी चौराहे पर उधम सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिल्ली बाबा साहब अंबेडकर के परिनिर्वाण राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली होते हुए  उधमसिंह जी के जन्म स्थान पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव तक गई और उनके परिवार से मुलाकात व मिलते हुए और वहां से अमृतसर जलियांवाला बाग जो उधमसिंह जी की संकल्प भूमि होते हुए 2 अगस्त दोपहर को इंदौर पहुंची तटपश्चात कार द्वारा रैली के माध्यम से बाबा साहेब अंबेडकर जी की जन्मस्थली महू पर उधम सिंह स्वाभिमान यात्रा का समापन हुआ। 
यात्रा का उद्देश्य रविदास समाज के युवाओं में राष्ट्रीय स्वाभिमान जागृत करना, अपने देश से प्रेम, देश के प्रति निष्ठा, देशवासी होने का स्वाभिमान, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च निछावर करने की भावना, समरस समाजके निर्माण का संकल्प, सतत कार्य करने की प्रेरणा, एवं सकारात्मक क्रांति कि आज रविदास समाज को बहुत आवश्यकता है रविदास समाज के युवाओं में विकास करना ही हमारा लक्षय है यह जानकारी।
उधमसिंह क्रांति सेना संस्थापक जीतू झालरिया ने दी
उधम सिंह जी के 84 वे बलिदान दिवस पर उधम सिंह स्वाभिमान यात्रा में मुख्य रूप से देवीलाल जाटवा सतीश जाटवा राम चौहान महेश फूलेरिया रवि मकवाना भारत जाटवा राकेश राठौर सुरेश दादू पवन सिसोदिया विशाल परमार राजेश चौहान सहित 135 सदस्यों द्वारा इस यात्रा में शामिल हुए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper