अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, गंभीर घायल

  • Share on :

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा नगर की सीमा पर स्थित सुरगांव जोशी फाटे के पास देर रात एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों ही युवक गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही युवक खंडवा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर हैं और हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करते थे, जोकि छुट्टी मनाकर अपने घर खरगोन से वापस हॉस्टल की ओर लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही कार का टायर फटने से बेकाबू हुई महिंद्र जाइलो कार से टकरा गए।
वहीं बताया जा रहा है कि कार सवार ने कुछ और बाइक सवारों को भी टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच एंबुलेंस आने में हुई देरी के चलते रास्ते से गुजर रहे खंडवा निगम के एक पार्षद ने अपने निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल पहुंच गए। वहीं सिविल सर्जन और कॉलेज के प्रोफेसर भी तुरंत घायलों के इलाज में जुट गए। हालांकि दोनों ही छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार एक छात्र हेड इंज्यूरी की वजह से कोमा में चला गया है। हालांकि खंडवा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इंदौर एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों को भी छात्रों की स्थिति से अवगत कराते हुए, उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित किए जाने की कोशिश की है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper