बेलगाम ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, भजन गायिका सहित दो की मौत, सात घायलों में दो की हालत गंभीर
दमोह। दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ के समीप चैनपुरा गांव के पास बुधवार रात एक ट्रक चालक ने भजन मंडली को लेकर आ रहे ऑटो को कुचल दिया। इसमें भजन गायिका सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और पांच लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में मरीजों का बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि दो की हालत होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। उसके लिए जबलपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। पुलिस का फॉलो वाहन साथ भेजा गया है। बाकी लोगों का इलाज जहां चल रहा है।
हादसे में घायल बटियागड़ थाना के बछिया खिरिया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी लोग ऑटो में सवार होकर दमोह शहर के राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए आ रहे थे। रास्ते में चैनपुरा के पास दमोह की ओर से जा रहे एक ट्रक चालक ने ऑटो को कुचल दिया, जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में भजन मंडली में शामिल मलवारी हिनौता निवासी पुष्पेंद्र सिंह और बक्सवाहा निवासी भजन गायिका देवकी बाई पति दयाराम कुशवाहा की मौत हो गई है। इसके अलावा घायलों में दिलीप लोधी निवासी मलबारी, जब्बार खान निवासी बसिया, अच्छेलाल ठाकुर निवासी शेखपुरा, अभिनाषी पाठक निवासी किसनपुरा, ऑटो चालक दुर्गेश, शरीफ खान बटियागढ़, बीरेंद्र लोधी निवासी मलबारी शामिल हैं।
साभार अमर उजाला