इंदौर के ग्राम जामनिया खुर्द में पंचायत भवन के पास से निकली तिल्लोर रोड पर अघोषित ट्रेचिंग ग्राउंड

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर में किसानों द्वारा खेत में पराली जलाने को लेकर सरकार द्वारा अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है.... वही इंदौर के ग्राम जामनिया खुर्द में पंचायत भवन के पास से निकली तिल्लोर रोड पर अघोषित ट्रेचिंग ग्राउंड में प्रतिदिन कचरा जलाकर वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है... देव गुराडिया की तरह यहां भी जमीन का जलस्तर खराब होने लगा है साथ ही साथ यहां पर मृत पशुओं के शव फेंके जा रहे हैं जिससे ग्रामवासियों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है... 
उक्त आरोप लगाते हुए किसान का बेटा आपके द्वार अभियान... चलाने वाले किसान पुत्र अभिषेक जाट ने कहा कि किसानों पर पराली जलाने पर अर्थ दंड की कार्रवाई हो रही है परंतु यहां पर बड़ी मात्रा में अवैधानिक रूप से सरेआम कचरा जलाया जा रहा है किंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है कहीं ना कहीं सरकारी तंत्र कमजोर पड़ा हुआ है... राऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु वर्मा भी इस मामले की सुध नहीं ले रहे हैं... जाट ने कहा कि कचरा जलाने एवं अघोषित ट्रेचिंग ग्राउंड से ग्राम जामनिया खुर्द सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी एवं किसान भाई भी परेशान है। इस मामले में जामनिया खुर्द के सरपंच सतीश यादव ने कहा कि शासन एवं प्रशासन से ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए अन्यत्र स्थान हेतु जगह मांगी गई है किंतु अभी तक जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है... वहीं लोगों के स्वास्थ्य खराब होने एवं पानी दूषित होने की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है... सरपंच यादव ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि यहां से ट्रेचिंग ग्राउंड कहीं दूसरी ओर शिफ्ट हो।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper