ऑपरेशन सायबर के तहत पीड़ित से फ्रॉड हुई संपूर्ण राशी वापस लौटाई
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
संक्षिप्त विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद जिला देवास द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सायबर के तहत कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री एच.एस. बाथम एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागली सुश्री सृष्टी भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी हाटपीपल्या निरीक्षक दीपक सिंह यादव द्वारा हाटपीपल्या क्षेत्र के फरियादी हरिओम पिता सागरमल पाटीदार निवासी हाटपीपल्या के साथ दिनांक 14.08.25 से 16.08.25 के मध्य कुल 9,30,921 रूपये का ऑनलाईन फ्रॉड हुआ था फरियादी हरिओम पिता सागरमल निवासी हाटपीपल्या की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 478/2025 धारा 318(4) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।
तकनीकी साक्ष्यो एवं सायबर सेल की मदद से थाना हाटपीपल्या द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉड हुई राशी का पता करते देवास के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मे जाना पाया गया था जिस पर से बैंक से जानकारी प्राप्त की जाकर खाताधारक आरोपी निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास से पुछताछ करते अपना खाता राजस्थान के लोगो को किराये पर देना बताया था जिस पर से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1.राजेन्द्र स्वामी पिता रामलाल स्वामी उम्र 21 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर 2. विवेक कश्यप पिता अजय कुमार निवासी जयपुर 3.रितेश स्वामी पिता रामलाल स्वामी उम्र 25 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर 4. निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास को हिरासत में लेकर आरोपीगणो से 8,56,600 रुपये नगद एवं 16 एटीएम , 12 सिम , 05 पासबुक , एवं 05 मोबाईल जप्त किये गये है ।
सराहनीय कार्यः- 1..निरीक्षक दीपक यादव थाना प्रभारी हाटपीपल्या 2.उनि चिन्तामण चौहान 3. उनि. लोकेश कुशवाह 4.प्र आर शिव प्रताप ( सायबर सेल) , 5. प्र आर सचिन (सायबर सेल ) 6.आर.245 दीपक कुशवाह 7. आर.112 विकास राजावत 8.आर.568 रोहित दसोरिया 9. आर.84 निलेश परिहार।

