पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में पुलिस परेड ग्राउंड मे बलवा उपकरणों का प्रशिक्षण कराया गया
शिवपुरी पुलिस के द्वारा प्राप्त नवीन बलवा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुये बलवा ड्रिल का अभ्यास किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस को प्राप्त नवीन बलवा उपकरणों का उपयोग करते हुए पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में अभ्यास कराया गया।
शिवपुरी पुलिस के द्वारा आज पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों एवं हथियारों अश्रु गैस टियर गैस व स्वयं की सुरक्षा के लिये प्राप्त नवीन बलवा उपकरणों का इस्तेमाल कर प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया आज दिनांक को पुलिस लाइन में समस्त थानों एवं पुलिस लाइन के बल सहित कुल संख्या 45 पुलिस जवानों को नए बलवा ड्रिल के उपकरणों को पहनना एवं उतारना, गैस गन, अश्रु गैस शैल , डाई मार्कर , स्टेन ग्रेनेड , एवं हथियारों का खोलना और जोड़ना सिखाया गया और गैस गन से अश्रु गैस के शैल चलवाए गए।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

