शिवाजी पब्लिक एवं बचपन इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत, छात्रों को समझाए यातायात नियम

  • Share on :

ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल 
मालनपुर :- मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक एवं बचपन इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक स्पेशल असेंबली का आयोजन किया, जहां उन्होंने सड़क और यातायात सुरक्षा के महत्व को समझते हुए जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा से संबंधित कई रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें विशेष रूप से क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, और भाषण प्रतियोगिता शामिल थीं। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना था। दोनों ही विद्यालयों में अलग-अलग समय में हुए कार्यक्रमों में पहुंचे विद्यालय संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने सभी विद्यार्थियों को उत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “सड़क सुरक्षा का ज्ञान और जागरूकता हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, और यह हमारी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। सभी को यातायात नियमों, संकेतों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानना जरूरी है lउन्होंने बच्चों में न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें सुरक्षित यातायात के महत्व को भी समझाया। स्कूल संचालक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग को सराहा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व क्षेत्र के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper