केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने 3 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का किया भूमि पूजन

  • Share on :

विधायक श्री खंडेलवाल के प्रयासों से समूचे क्षेत्र में विकास को मिली गति
नेहरू पार्क, लल्ली चौक से थाना चौक तक 2 किमी लंबी सीसी रोड का होगा निर्माण, सुगम्य होगा आवागमन
संदीप वाईकर बैतूल
नेहरू पार्क, लल्ली चौक से थाना चौक तक लगभग 3 करोड़ 7 लाख रुपए लागत की 2 किलोमीटर लंबी व्हाइट टॉपिंग रोड का भूमिपूजन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने कहा कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग की खुशहाली के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। बैतूल जिले के गांव से लेकर शहरों में जो विकास नजर आ रहा है वह मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का परिणाम है। केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल के विशेष प्रयासों से समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। बैतूल विधायक के प्रयासों से ही थाना चौक से लल्ली चौक, नेहरू पार्क तक लगभग 3 करोड 7 लाख रुपए की लागत की 2 किलोमीटर व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है। सड़क निर्माण होने से आगमन सुचारू रूप से संचालित होगा।
गांधी चौक का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी। बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो जाता था। व्यावसायिक क्षेत्र कोठी बाजार में सुगम आगमन के लिए थाना चौक से लल्ली चौक, नेहरू पार्क होते हुए 2 किलोमीटर लंबी उच्च गुणवत्ता की वाइफ व्हाइट टॉपिंग सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैतूल जिले प्रदेश के लगभग 10 जिलों ऐसी सड़क बन रही है। उच्च गुणवत्ता की इस सड़क के निर्माण होने से बार-बार लगने वाले जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बैतूल नगर को सुंदर और सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। आगामी लगभग 6 माह में शहर  का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। उन्होंने बताया कि बैतूल शहर में एक ही स्थान पर फल एवं सब्जी मार्केट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। बैतूल शहर को अतिक्रमण मुक्त कर अतिक्रमको के पुनर्स्थापना की व्यवस्था भी की जा रही है। गांधी चौक का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जन-जन के विकास और समृद्धि की चिंता करते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है, जिसका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो रहा है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकि - उच्च गुणवत्ता की सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा। कार्यक्रम में बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, श्री सुधाकर पवार, श्री वसंत बाबा माकोड़े, श्री आदित्य बबला शुक्ला सहित पार्षद, व्यवसाई, गणमान्य नागरिक, नगरवासी मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper