इंदौर में बाइक सर्विस की अनोखी शुरुआत, ‘स्मार्ट गैराज’ का हुआ भव्य शुभारंभ
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।इंदौर में आज दोपहिया वाहन सर्विसिंग क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई। नवरतन बाग, फॉरेस्ट कैंपस के पास स्थित 'ट्यूनट्रैक्स ऑटो गैराज' में 'स्मार्ट गैराज' का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमें शहर के कई गणमान्य अतिथि, ऑटो सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अधिकारी सत्यम मिश्रा और फ्रेंचाइज़ी ओनर पलकराज पंचाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि ‘स्मार्ट गैराज’ न केवल किफायती सेवा देगा, बल्कि तकनीक और गुणवत्ता में भी कोई समझौता नहीं करेगा। इस मौके पर आधुनिक मशीनों और डिजिटल प्रोसेस से लैस गैराज की कार्यप्रणाली का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया।फिलहाल कंपनी के देशभर में 300 से ज्यादा टू-व्हीलर और 50 से अधिक फोर-व्हीलर गैराज कार्यरत हैं। यह पहल विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो कम खर्च में बेहतर सेवा की उम्मीद करते हैं। कंपनी ने केवल ₹99 में 100cc तक की बाइक की सर्विस की सुविधा देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

