अमेरिका ने भारत को जैवलिन मिसाइल की बिक्री को दी मंजूरी

  • Share on :

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत के लिए दो बड़े सैन्य खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनमें एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल और जैवलिन मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। कुल 93 मिलियन डॉलर (करीब 775 करोड़ रुपये) के इन रक्षा सौदों को मंजूरी मिलने के साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक रक्षा साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद है।
अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) के अनुसार, भारत को बेचे जाने वाले एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल और उससे जुड़े उपकरणों की कीमत 47.1 मिलियन डॉलर, जबकि जैवलिन मिसाइल सिस्टम और इससे जुड़े सामानों की कीमत 45.7 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
DSCA के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को भी मजबूती देगी। एजेंसी ने कहा कि यह बिक्री अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी और एक प्रमुख रक्षा साझेदार भारत की सुरक्षा क्षमताओं में वृद्धि करेगी। इसने कहा कि भारत इंडो-पैसिफिक और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, शांति और आर्थिक प्रगति के लिए अहम भूमिका निभाता है।
भारत सरकार की ओर से 216 M982A1 एक्सकैलिबर टैक्टिकल प्रोजेक्टाइल खरीदने का अनुरोध किया गया था। इस सौदे का मुख्य ठेकेदार वर्जीनिया के आर्लिंग्टन स्थित RTX कॉर्पोरेशन होगा। इसके साथ ही कई गैर-MDE (मेजर डिफेंस इक्विपमेंट) आइटम भी शामिल किए गए हैं, जैसे:
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper