25 सेकेंड में US ने उड़ाया हूतियों का अड्डा, ट्रंप ने साझा किया वीडियो

  • Share on :

वॉशिंगटन। यमन में अमेरिका के हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों में अब तक बड़ी संख्या में हूती विद्रोही मारे जा चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूतियों पर हमले का 25 सेकेंड एक वीडियो जारी किया है। ड्रोन या विमान से लिए गए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोलाई में कुछ लोग खड़े हैं और अचानक वे एक हमले की चपेट में आ जाते हैं। इस वीडियो के साथ ट्रंप ने लिखा है कि उफ ये हूती हमला नहीं करेंगे। 
बीते दिनों में अमेरिका ने हूतियों पर हमले तेज कर दिए हैं। यमन की राजधानी सना में लगातार अमेरिकी सैन्य विमान हूतियों के अड्डों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से साझा किए गए वीडियो में हूतियों के अड्डे पर किए गए हमले का दृश्य साफ नजर आ रहा है। 25 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग गोलाई में खड़े हैं। अचानक एक चमक पड़ती और धुआं उठने लगता है। इसके बाद लोग भागने लगते हैं। आसपास खड़े वाहनों से भी धुआं उठ रहा है। ट्रंप ने वींंडियो में लिखा है कि ये हूती हमले के निर्देश के लिए एकत्र हुए थे। उफ, ये हूती हमला नहीं करेंगे! वे फिर कभी हमारे जहाज़ नहीं डुबोएंगे। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper