अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर बार दोहराई बात...'भारत-पाकिस्तान तनाव ट्रेड डील से घटाया'
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने को लेकर एक बार फिर अपना दावा दोहराया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते (ट्रेड डील) के जरिए सुलझाया है। उन्होंने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान कहा कि अगर आप देखेंगे कि हमने अभी पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया, हमने पूरा मामला सुलझाया। ट्रंप ने ये भी कहा कि मेरा मानना है कि ये पूरा मामला ट्रेड के जरिए सुलझा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने दोनों नेताओं से बात की। पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं। पाकिस्तान के पास भी अच्छे लोग और नेता हैं। किसी को तो आखिर में गोली चलानी बंद करनी थी। इस पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी, हमारे साझा मित्र हैं।
साभार अमर उजाला