अमेरिकी उपराष्ट्रपति पत्नी और बच्चों समेत आमेर महल पहुंचे, CM और डिप्टी CM स्वागत के लिए मौजूद
जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी और बच्चों के साथ आमेर महल पहुंच गए हैं। उनके स्वागत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी आमेर पहुंची। सीएम भजनलाल शर्मा गणेश पोल पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी उनके साथ रहेंगी। गेट पर हथिनी पुष्पा उन पर फूल बरसाकर उन्हें आशीर्वाद देगी और दूसरी हथिनी चंदा उन्हें फूलों की माला पहनाएगी।
महल के चौक में राजस्थानी लोक कलाकारों और आर्टिजंस को भी बैठाया गया है। लोक कलाकर वेंस के स्वागत में पधारो म्हारे देस की धुन पर परफॉरमेंस देंगे।
आमेर महल देखने के साथ वेंस जल संरक्षण की अनूठी मिसाल पन्ना-मीणा की बावड़ी भी देखेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे रामबाग लौटकर लंच करेंगे।
दोपहर 2:45 पर वे आरआरईसी में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे वेंस फिर से रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। इसके बाद राज्यपाल, सीएम और उद्योग मंत्री से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है।
साभार अमर उजाला