उत्तर प्रदेश: बाबाओं से मारपीट के मामले में 4 हिरासत में, शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

  • Share on :

जौनपुर. जौनपुर में बाबाओं को बेल्ट और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बेरहमी से 2 बाबाओं पर डंडे और बेल्ट बरसाए जा रहे हैं. किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पिटाई करते हुए बाबाओं से हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र भी पूछा जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, शनिवार को जौनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के फैजबाग़ में भीड़ ने 2 बाबाओं को पकड़ लिया. आरोप था कि बाबा छोटी बच्ची को अगवा करना चाहते थे. इस दौरान बड़ी संख्या में आस पास के लोगों ने दोनों बाबाओं को घेर लिया. भीड़ ने घेरने के बाद दोनों बाबाओं से गायत्री मंत्र सुनाने को कहा. इसके अलावा बाबाओं से बोला गया कि वो हनुमान चालीसा ही सुना दें. लेकिन इसी दौरान कुछ युवकों ने बाबाओं की बेल्ट और डंडे से पिटाई शुरू कर दी. 
पिटाई के दौरान एक बाबा नाली में गिर गए. जिसके बाद भीड़ द्वारा बाबाओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस हरकत में आई और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबाओं से मारपीट के मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper