ग्राम मगरखेड़ी के सर्विस रोड़ पर बनाई वाहनों ने पार्किंग, आवागमन में रोड़ हो रहा है बाधित

  • Share on :

बड़ी दुर्घटना का हो रहा इंतजार
शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मगरखेड़ी में प्रति रविवार को हॉट बाजार लगता है जिसमे आसपास क्षेत्र के करीब बीस से पच्चीस ग्रामों के ग्रामीणों का आना जाना होता है।लेकिन ग्राम से गुजर रहे सर्विस रोड़ पर दुकानदार अपनी मर्जी से वाहन खड़े कर देते हैं।वही ग्रामीण बाजार करने के चक्कर में यहां वहा पूरे रोड़ को कवर कर के रोड़ पर जाम लगने की स्थिति निर्मित कर देते हैं।जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।वही स्पीड ब्रेकर बनने से कुछ हद तक दुर्घटनाओं में कमी आई है जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है तो वही दूसरी और सर्विस रोड़ पर बेतरतीब ढंग से पार्किंग करने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो रहा है।तो वही ग्राम मगरखेड़ी में सर्विस रोड़ से लगी शराब दुकान पर जाने के चक्कर में अधिकतर बड़े वाहन सर्विस रोड़ से तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिसे लेकर रविवार हॉट बाजार होने से ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।रोड़ पर वाहनों की पार्किंग होने से वाहन निकल नही पाते हैं साथ ही कुछ दुकानदार तो सर्विस रोड़ पर अपनी अस्थाई दुकानें लगाकर बैठ जाते हैं।
वही फोर व्हीलर पार्किंग सहित बाजार में आने वाले दो पहिया वाहन भी वही सर्विस रोड़ पर खड़े करके चले जाते हैं वही सर्विस रोड़ पर पार्किंग को लेकर पुलिस प्रशासन का भी ध्यान नहीं जाता है जबकि इस मामले को लेकर कही बार चौकी पर अवगत भी करवा दिया गया है।वही इस मामले को लेकर खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी अजय दुबे का कहना है की में अधिकारियों से चर्चा करता हु।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper