इंदौर में पुलिस वाले को जमकर पीटा वीडियो वायरल

  • Share on :

सह सम्पादक दीपक वाड़ेकर
इंदौर के खजराना में एसआई की जमकर पिटाई गुरुवार सुबह 6 बजे महिलाओं ने डंडों से पीटा। बिजली के पोल से बांधने और कपड़े फाड़ने की भी कोशिश।एसआई सुरेश बुनकर खेड़ी इलाके में एक महिला के घर में था। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। इस दौरान सुरेश उसके संपर्क में आया और पिछले दो माह से वह महिला के घर आना-जाना कर रहा था। महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से पकड़ लिया।लोगों का आरोप है कि सुरेश नशे में गालियां दे रहा था। उसकी आपत्तिजनक हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पिटाई कर दी।पुलिस ने फोर्स बुलाकर एसआई सुरेश को भीड़ से निकाला गया। पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper