विजयवर्गीय कहिन... ''इंदौर के लिए मंत्री क्या, मुख्यमंत्री तक से लड़ जाऊं...''

  • Share on :

राजेश धाकड़
राऊ। नगरीय प्रशासन मंत्री और इंदौर-1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को राऊ में आयोजित एक समारोह में इंदौर के प्रति अपने प्रेम को लेकर बड़ा बयान दिया। मंत्री जी ने कहा –

''इंदौर के लिए किसी मंत्री क्या, मुख्यमंत्री तक से लड़ने में मुझे कोई तकलीफ नहीं... इंदौर ने मुझे बहुत कुछ दिया है... इंदौरवासियों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण ही मेरी प्रदेश से लेकर देशभर में पहचान है...''

विजयवर्गीय ने आगे कहा –
''मैं जब शहर से बाहर होता हूं तो होम सिकनेस नहीं होती, लेकिन इंदौर की याद जरूर आती है... यहां की आबोहवा, यहां के लोगों का प्रेम और अपनापन ही इस शहर को खास बनाता है। प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि इंदौर एक नया दौर है। यह स्वाद और स्वच्छता की राजधानी है। इंदौर अभी स्वच्छता में नम्बर वन है, अब हर क्षेत्र में भी नम्बर वन होना चाहिए। इंदौर के लोग वफादार हैं, यहां के लोग काम नहीं भूलते। मेरे महापौर कार्यकाल को इंदौरी आज भी याद रखते हैं।''

मंत्री जी अब आप भी 'वफादारी' निभाइए... 'तुगलकी आदेश' के खिलाफ जनता के साथ खड़े हो जाइए!''

मंत्री विजयवर्गीय का यह बयान उस वक्त आया है, जब सोशल मीडिया पर हेलमेट अनिवार्यता के आदेश को लेकर इंदौर की जनता अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर रही है। लोग कह रहे हैं –

''हमने हमेशा वफादारी निभाई है... अब बारी आपकी है! जनता पर थोपे गए इस 'तुगलकी आदेश' के खिलाफ 'ठाकुर हाथ खोलो'... जनता के सुर में सुर मिलाकर कुछ तो बोलो... इंदौर जानता है, आप शहरहित में किसी से भी भिड़ सकते हो... जनता को तकलीफ हो रही है, क्या अबकी बार यह दर्द आपको नहीं दिख रहा, मंत्री जी?''

इंदौर की उम्मीदें अब एक बार फिर उसी ''ठाकुर अदा'' पर टिकी हैं, जिसने शहर के हक में हमेशा आवाज बुलंद की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper