पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम विजयवर्गीय समाज ने महू में किया वृक्षारोपण
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य समाज के आह्वान पर संपूर्ण भारतवर्ष में पौधारोपण अभियान
संवाददाता रवि धीमान संवाददाता महू इंदौर मध्य प्रदेश
9893701260
महू,रविवार को संपूर्ण भारतवर्ष में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य समाज के राष्ट्रीय आह्वान पर एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पर्यावरणीय अभियान के अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों में समाज के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इसी कड़ी में महू नगर में भी विजयवर्गीय समाज द्वारा स्थानीय स्तर पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने सक्रिय सहभागिता की।
महू के केशव पार्क और श्रीराम कॉलोनी गार्डन (गुर्जरखेड़ा) में पौधारोपण का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। आयोजन का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि जनमानस को पर्यावरण के प्रति सजग करना भी था।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य अशोक विजयवर्गीय, हरिशंकर विजयवर्गीय, गोपाल मोदी, विजय कुमार विजयवर्गीय, परमेंद्र विजयवर्गीय, विनीत विजयवर्गीय, अंकित विजयवर्गीय, राजू विजयवर्गीय, विशाल विजयवर्गीय, गौरव मोदी, मीना विजयवर्गीय, विमल विजयवर्गीय, ब्रिजलता विजयवर्गीय, अनीता मोदी, वर्षा मोदी, श्वेता विजयवर्गीय, स्वाति विजयवर्गीय, प्रियंका विजयवर्गीय, प्रतीक्षा विजयवर्गीय तथा शिल्पा विजयवर्गीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
पौधारोपण के दौरान उपस्थित सदस्यों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया। समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, जिससे न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहे, बल्कि सामाजिक एकता और जिम्मेदारी का भी विकास हो।
वृक्षारोपण के पश्चात जल पिलाकर पौधों को संरक्षण की दिशा में प्रथम कदम उठाया गया तथा पौधों की नियमित देखरेख हेतु समाज के सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियाँ तय कीं।
अंत में आयोजन के संयोजकों ने सभी सहभागीजन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है और यदि समाज साथ आ जाए तो यह कार्य और भी प्रभावी हो जाता है।