केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से पिछोर,करैरा क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ -प्रभारी मंत्री

  • Share on :

पिछोर में किसान सम्मेलन में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का हुआ शिलान्यास

 

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

पिछोर (शिवपुरी )नहर जोडो परियोजना के तहत केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का छतरपुर के खजुराहो से शिलान्यास किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना का शिलान्यास किया और जनता को संबोधित किया।
 इस कार्यक्रम का प्रसारण शिवपुरी जिले में भी किया गया। यहां शिवपुरी के पिछोर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

 प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने  पिछोर और करेरा की जनता को संबोधित किया। प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत लोवर उर वृहद सिंचाई परियोजना से शिवपुरी जिले में पिछोर खनियाधाना और करेरा के 214 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। इससे इस क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी जिसका लाभ किसान भाइयों को होगा। अच्छी सिंचाई होने से फसल उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा जल स्तर में सुधार होगा और पेयजल की उपलब्धता होगी। 
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना था नदी जोड़ो परियोजना। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है और आज केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है। इस परियोजना के बनने से क्षेत्र की जनता को भी बड़ा लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कहा गया कि हमारे मोदी जी के केनबेतवा नदी को हमारे पिछोर तक लाए हैं उन्होंने कहा है कि जैसे पुराने समय में भागीरथी जी गंगा को लाए थे ऐसी ही हमारी पिछोर की धरती पर हमारे पूर्व  प्रधानमंत्री माननीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा पिछोर विधानसभा में केनबेतवा नदी को जोड़कर हमारे क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ी स्वागत दी है! हमारे क्षेत्र की 125 ग्राम पंचायतें हैं जो इसका लाभ लेगी किसी भी किसानों की जमीन असंचित नहीं रहेगी एक वर्ष बाद हमारे सभी किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा तथा विधायक नें कहा कि हमारी पार्टी ने जो वादा किया था आज हम उसे पूरा करने जा रहा है! इस मौके पर करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने भी संबोधित किया और लोवर उर वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस परियोजना के तहत अभी उर नदी पर बांध का निर्माण किया गया है जिसमें अभी नहर और पाइपलाइन का काम पूर्ण किया जाना है। इससे लगभग एक। लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस मौके पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड, पिछोर एसडीएम शिवदयाल सिंह धाकड़ सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित थे!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper