धमकियों और जातिसूचक गालियों से त्रस्त ग्रामीण, बिरजू बिल्लोरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कनाडिया थाना क्षेत्र में बिरजू बिल्लोरे का आतंक, जातिसूचक गालियां और धमकियों से लोग त्रस्त
राजेश धाकड़
इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले लोग इन दिनों बिरजू बिल्लोरे के आतंक से बेहद परेशान हैं। जानकारी के अनुसार बिचोली हप्सी गांव का रहने वाला बिरजू बिल्लोरे आये दिन कलोता समाज को लेकर नंगी-नंगी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी तक देता रहता है। यही नहीं, वह लगातार लोगों को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी देता है।
गांव के लोग उसके डर और आतंक से दहशत में हैं। बताया जाता है कि कल बिरजू बिल्लोरे ने अंतर सिंह चौहान को जातिसूचक गालियां दीं। जब अंतर सिंह चौहान ने इसका विरोध किया तो बिरजू ने उन्हें जान से मारने और एससी-एसटी केस में फंसाने की धमकी दे डाली।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अंतर सिंह चौहान ने कनाडिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिरजू बिल्लोरे की गुंडागर्दी से हर कोई परेशान है और अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

