वायरल पुष्पा झुकेगा नहीं... भगवान की प्रतिमा पर चढ़े महाकुंभ वाले अघोरी की उज्जैन में लाठी-डंडों से पिटाई, 'भूत' उतरा तो जोड़ने लगा हाथ

  • Share on :

प्रवेश सिंह

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अघोरी की पिटाई हुई है। अघोरी तांत्रिक क्रिया वाले इलाके में भैरव जी की प्रतिमा पर चढ़कर रील बना रहा था। इस दौरान वहां के स्थानीय साधुओं ने कुटाई कर दी है। यह अघोरी लोगों को मारते हुए प्रयागराज महाकुंभ में भी वायरल हुआ था। पिटाई का अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद वह माफी मांग रहा है।

दरअसल, यह अघोरी प्रयाराज महाकुंभ में भी अश्लील हरकत करते हुए वायरल हुआ था। वह वीडियो में डॉयलॉग मारता था कि झुकेगा नहीं। अब उज्जैन में आकर आपत्तिजनक हरकत कर रहा था। इस दौरान लोगों ने जमकर कुटाई कर दी है।

अघोरी शिप्रा नदी के तट पर विक्रांत भैरव क्षेत्र में पहुंचा। यह क्षेत्र तंत्र क्रिया के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र में ज्यादातर तांत्रिक और अघोरी ही रहते हैं। ऐसे में यशवंत नाम का यह तथाकथित अघोरी यहां पहुंचा और मुंड भैरव की प्रतिमा के ऊपर चढ़ गया। यह वीडियो वायरल होने पर तांत्रिक व भक्तों में आक्रोश फैल गया।


पुष्पा अब झुक गया

विक्रांत भैरव क्षेत्र के अघोरी और भक्तों ने इस तथाकथित अघोरी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। लहूलुहान हुआ अघोरी माफी मांगता दिखाई दिया। लोगों के कहने पर अघोरी ने फिर से पुष्पा फिल्म का डायलॉग बदलकर कहा कि पुष्पा अब झुक गया ।

इस दौरान अघोरी यशवंत ने विक्रांत भैरव क्षेत्र में मौजूद भक्त और तांत्रिकों के सामने पूरी घटना बताई। उसने अपना परिचय दिया कि वह शाजापुर जिले का रहने वाला है। उससे गलती हुई है, अब ऐसा कृत्य जीवन में कभी नहीं करेगा। इसकी पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है। हालांकि पिटाई का यह मामला अभी तक पुलिस थाने नहीं पहुंचा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper