विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी द्वारा शाहपुर प्रखंड के ग्राम फोपनार व ग्राम नेर  उच्च माध्यमिक विद्यालय नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजन किया

  • Share on :

मातृ शक्ति जिला संयोजिका संगीता दीदी ,जिला सह संयोजिका दीपका दीदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्न 
महेन्द्र मालवीय रणजीत टाईम्स
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा देशभर में 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने फोपनार स्कूल में इस अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता शाहपुर थाना प्रभारी श्री मान अखिलेश मिश्रा ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति होते हैं और समाज व देश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संकल्प लेते हैं कि हम न केवल अपने समाज, परिवार और मित्रों को जागरूक करेंगे, बल्कि स्वयं भी नशा मुक्त रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी दिनेश राठौड़ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ने दी, जिला अध्यक्ष प्रेमजी पटेल उपाध्यक्ष संतोष जी पंडित जिला मंत्री युवराज जी पाटिल,भूषण जी पाटिल, महिमा जी पटवारी मेडम , संध्या जी गोस्वामी ,स्कूल प्राचार्य ,शिक्षिक ,शिक्षिका  छात्राएं प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper