दावरदेही में सरपंच पद हेतु मतदान संपन्न, 82% हुआ मतदान
शिवपुरी। जनपद पंचायत करैरा अंतर्गत ग्राम पंचायत दाबरदेही में सरपंच पद हेतु आज निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन एसडीएम अनुराग निंगवाल के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार विजय त्यागी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार के निर्देशन में ग्राम पंचायत दाबरदेही में तीन मतदान केंद्रों पर 82% मतदान के साथ शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न हुआ।
ग्राम पंचायत दाबरदेही में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें दो मतदान केंद्र दाबरदेही में एवं एक ग्राम अंबारी में था। 1608 मतदाता में से 1318 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उपचुनाव हेतु दो प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें श्रीमती कलावती एवं श्रीमती लक्ष्मी आदिवासी थी। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत दाबरदेही में सरपंच पद के अविश्वास हो जाने के कारण सरपंच पद रिक्त था। यहां शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराए जाने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ आयुष जाखड़ एवं दिनारा थाना प्रभारी रविंद्र सिंह कुशवाहा सहित पुलिस प्रशासन, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी का भी विशेष सहयोग रहा।
दीपक परमार पत्रकार

