तीसरे चरण की 9 सीटों पर वोटिंग कल, मतदान दल हुए रवाना

  • Share on :

सागर। मौसम के पूर्वानुमान एवं गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य ने मतदान कर्मियों से अपील की थी कि वे 6 मई प्रातः 6 बजे मतदान सामग्री वितरण स्थल पहुंचे और ठंडे वातावरण में ही सामग्री एकत्रित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएं। कलेक्टर की अपील का पालन करते हुए मतदान दल सुबह 6 बजे से ही शासकीय इंजीनियरिंग कालेज पहुंचने लगे और मतदान सामग्री लेकर रवाना होना शुरू हो गए थे।
बता दें कि आज लोकसभा क्षेत्र सागर अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सागर, बीना, सुरखी, खुरई , नरयावली के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय से किया जा रहा है। सामग्री वितरण के बाद मतदान दल रवाना होना शुरू हो चुके हैं। 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए भीषण गर्मी से मतदान दल के सदस्य परेशान न हो, उनके स्वास्थ्य पर गर्मी से प्रतिकूल प्रभाव न पड़े तथा वे प्रातः काल ठंडे वातावरण में मतदान सामग्री प्राप्त कर गर्मी बढ़ने के पूर्व ही अपने मतदान केन्द्र पर सकुशल पहुंच जायें। यह विचार करते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दल के सदस्यों के हित को ध्यान में रखते हुये मतदान सामग्री को प्रातः 6 बजे से वितरित करने का निर्णय लिया गया था।
बता दें कि सागर संसदीय क्षेत्र में सात मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में सागर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के 10 लाख 82 हजार 135 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें बीना विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 9 हजार 171, खुरई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 13 हजार 885, सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 894, नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 38 हजार 937 एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 13 हजार 248 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 
इसी प्रकार विदिशा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 6 लाख 63 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 37 हजार 56, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 90 एवं शमशदाबाद के दो लाख 2 हजार 409 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार विदिशा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें सिरोंज में 12 एवं शमशाबाद में दो अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper