लालकिले धमाके के अहम आरोपी वानी की हिरासत अवधि बढ़ी; हाईकोर्ट ने निगरानी पैनल बनाने की याचिका खारिज की
नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने लालकिले के पास धमाके के अहम आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश की एनआईए हिरासत सात दिन और बढ़ा दी है। पिछली बार 27 नवंबर को मिली सात दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने पर बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड निवासी वानी को एनआईए ने 17 नवंबर को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए ड्रोन में तकनीकी बदलाव कर मदद उपलब्ध कराई और रॉकेट बनाने की कोशिश की। जांच एजेंसी इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने लालकिले के पास हुए धमाका मामले में सुनवाई के सभी स्तर की निगरानी के लिए पैनल बनाने की मांग वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि मुकदमे में सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई है। याचिका में उठाया गया मुद्दा सिर्फ आशंका पर है। यह नहीं माना जा सकता कि सुनवाई में देरी होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

