कोलारस अस्पताल में शराब पीते नजर आया वार्डबायः मेडिकल स्टोर में फिल्मी गाने पर पर बनाई रील; CMHO बोले- कार्रवाई करेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी जिले के कोलारस अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ड बॉय मनीष नाजगढ़ फिल्मी गाने पर शराब की बोतल और गिलास लेकर झूमता नजर आ रहा है। यह वीडियो अस्पताल के मेडिकल स्टोर का बताया जा रहा है, जहां मनीष के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा दूसरा युवक भी अस्पताल का ही कर्मचारी है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, मनीष नाजगढ़ को अनुकंपा नियुक्ति के तहत मां के निधन के बाद उसे वार्ड बॉय की नौकरी मिली थी। लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब मनीष विवादों में आया है, इससे पहले भी उस पर कार्रवाई हो चुकी है। उसने अपने फेसबुक अकांउट से अस्पताल में शराब पीते हुए यह वीडियो अपलोड किया है। सीएमएचओ बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय रिशेश्वर ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी