मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
इंदौर। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। दतिया में शीत लहर का प्रभाव रहा। रतलाम ओर नौगांव में शीतल दिन रहा। खजुराहो (छतरपुर), टीकमगढ़, दतिया और ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.2°C दमोह में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0°C दतिया में दर्ज किया गया।
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी और छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। श्योपुर कलां, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी ओर सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय खजुराहो हवाई अड्डे पर 50 मीटर, ग्वालियर एयरपोर्ट पर 100 मीटर तथा टीकमगढ़ ओर सीधी में 500 मीटर दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में काफी बढ़े। शहडोल संभाग के जिलों में विशेषरूप बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे। जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। शहडोल संभाग के जिलों में काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
अनुपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। छतरपुर, टीकमगढ़ और रतलाम जिलों में शीतल दिन की चेतावनी है। ग्वालियर और दतिया जिलों में तीव्र शीतल दिन की चेतावनी है। शिवपरी और दतिया जिलों में शीत लहर की चेतावनी है। रीवा, ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों में, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी है।
साभार अमर उजाला