25 वर्षों से अधिक समय से स्थाई ( नियमित ) की बाट जोह रहे सफाई मित्रों के पैर धोना चप्पल पहनाना मुख्यमंत्री का दिखावा मात्र, स्थाई करें
इंदौर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर अध्यक्ष शिव घावरी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मप्र. के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का इंदौर शहर में सफाई मित्रों को चप्पल पहनाना एवं स्वागत सम्मान करना दिखावा मात्र है क्योंकि 25 वर्ष से अधिक समय से इंदौर नगर निगम सहित प्रदेश के सफाई मित्र स्थाई की बाट जोह रहे है l
जब से भाजपा सरकार आई है और भाजपा परिषद इंदौर में आई है तब से इनको स्थाई करना बंद कर दिया है जिस से इनके अंदर अत्याधिक रोष व्याप्त है l
इंदौर नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों का तो बीमा तक नहीं है ओर न ही इनके जीवन उत्थान हेतु कोई कार्य योजना है l
प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इनके बीच जाकर कभी पैर धोये गे तो कभी चप्पल पहनाएं या स्वागत सत्कार करें गे इससे इन का अर्थिक उत्थान नहीं होगा l
इसलिए इनके यदि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सच्चे हितैषी है तो इन्हें स्थाई करें l
तभी इनका जीवन सुखी होगा l