वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट ने खोली पाक की पोल, भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान के 6 एयरफील्ड्स में तबाही
नई दिल्ली. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में न सिर्फ आतंकी अड्डों को तबाह किया बल्कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. अब अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए अपने एक विश्लेषण में बताया कि भारत के हमलों में पाकिस्तान के कम से कम 6 एयरबेस के रनवे और इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है. एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया कि दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंदियों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला है.
दो दर्जन से ज़्यादा सैटेलाइट तस्वीरों और उसके बाद के कई वीडियो का रिव्यू करने पर पाया गया कि हमलों में तीन हैंगर, दो रनवे और वायुसेना की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली दो मोबाइल इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. भारत ने कुछ जगहों पर तो पाकिस्तान में 100 मील अंदर तक घुसकर हमला किया है.
सैन्य कार्रवाई पर नज़र रखने के लिए सैटेलाइट इमेजरी का इस्तेमाल करने वाले रिसर्च प्रोजेक्ट, कांस्टेंटेड ग्राउंड के एनलिस्ट विलियम गुडहिंड के मुताबिक, 'हाई लेवल टारगेट्स पर सटीक हमले किए गए, जिसका मकसद पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक हवाई क्षमताओं को गंभीर रूप से कमज़ोर करना था.'
दस मई के इस घटनाक्रम ने अमेरिका को परेशान कर दिया, जहां अधिकारियों को डर था कि दोनों परमाणु देश पूरी तरह से जंग के करीब पहुंच गए हैं. पोस्ट ने दावा किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर को राजी हुए हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने सैन्य कार्रवाई को रोक दिया है, लेकिन अगर 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम जैसी कोई भी आतंकी गतिविधि हुई तो भारत फिर से पाकिस्तान पर हमला करेगा. नई दिल्ली ने कहा कि हमले का सीधे कनेक्शन पाकिस्तान से है. हालांकि इस्लामाबाद ने किसी भी तरह की भूमिका से इनकार कर रहा है और इस हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर रहा है.
भारतीय वायुसेना के हमले में इस्लामाबाद के ठीक बाहर रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर दो मोबाइल कंट्रोल सेंटर तबाह हो गए, गुडहिंड ने सैटेलाइट इमेजरी की समीक्षा करने के बाद यह बताया है. पास के एक पार्किंग स्थल से लिए गए वीडियो में तबाह हुए इलाके से धुआं निकलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है.