दिल्ली-NCR में तेज बारिश से मौसम सुहावना, कई इलाकों में जलभराव, रेड अलर्ट जारी

  • Share on :

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR और नोएडा में तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. मथुरा रोड पर हल्की बारिश के बाद पानी भर गया, वहीं भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी सुबह के समय जलभराव हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई, और इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो अगले 2 घंटे तक जारी रह सकती है. पूर्वी और केंद्रीय दिल्ली में तेज बारिश के भी आसार हैं.
दिल्ली के मिंटो ब्रिज में भी थोड़ा पानी जमा हो गया है. वहीं वसंत कुज, आरके पुरम इलाके में भी सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई है. पंचकुइयां मार्ग पर भी पानी जमा है जिससे आवाजाही में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper