मीणा समाज का नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत सम्मान इंदौर में संपन्न
महू-इंदौर- मध्य प्रदेश मीणा समाज के उपाध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया मध्य प्रदेश मीणा समाज अध्यक्ष रामनिवास मीणा ने जो जिम्मेदारी सोंपी है इस कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। इसी कड़ी में नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण टी टी के नेतृत्व में मीणा समाज के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत सम्मान इंदौर में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मीणा समाज के आराध्य देव भगवान मीनेष के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से मीणा समाज महामंत्री और जिला अध्यक्ष सत्यनारायण टी टी, प्रदेश उपाध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत, प्रदेश सह मंत्री भारत मीणा,जिला अध्यक्ष धार दिलीप कामदार, जिला युवा अध्यक्ष इंदौर नवीन मीणा का आत्मीय स्वागत हुआ। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश धनावत, संतोष मीणा, रतन मीणा, महिला जिला अध्यक्ष दीपा प्रकाश मीणा, उमरावसिंह धनावत, अशोक सेठ,पवन मीणा, नरेंद्र मीणा, डॉ अजय धनावत, संतोष भोंडा, कमल मुकाती, महेश कामदार, दुर्गाप्रसाद मीणा, कोमलसिंह मीणा, पत्रकार अजय बारवाल, सुभाष मीणा,जितेंद्र मीणा, अरुण टाटू, विवेक मीणा, नारायण मीणा, मुकुल मीणा, विकास मीणा, ज्योति मीणा, वर्षा मीणा, रेखा मीणा, सुभद्रा मीणा, श्यामू मीणा, राम मीणा, चेतन मीना, मनोज मीणा, रिंकू मीणा, दिनेश मीणा, नितिन मीणा, महेंद्र मीणा, केशव मीणा, हरि मीणा, दिनेशचंद्र मीणा, अभिषेक मीणा इत्यादि सैकड़ो मीणाजन उपस्थित रहे।

