आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपने ही बाधे से मुकर गए एसडीएम,क्या आरोपी के परिजनो के दबाव में आए

  • Share on :

जिस मंडी अध्यक्ष पर कराया धोखाधड़ी का मामला दर्ज,उसी से न्याय नहीं दिलवा पाये एसडीएम 

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थोक सब्जी मंडी में मंडी अध्यक्ष इरशाद राइन ने अपने साथी व्यापारी से पूरी दुकान हड़पली, जिसकी शिकायत पीडित ने कई बार जनसुनवाई में क्लेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की है कलेक्टर ने एसडीएम से जांच कर न्याय दिलाने की बात कही,लेकिन अभी तक एसडीएम ने मामले में कोई कार्यवाही नही कि है आपको बता दे कि यह वही मंडी अध्यक्ष है जिस पर एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है इसने पुरानी अनाज मंडी में भूंखण्ड आवंटन के नाम पर लोगो से 50-50 हजार रुपए लिए थे।
बॉक्स 
अपने ही बाधे से मुकरे एसडीएम 
खास बात यह है कि एक बार एसडीएम उमेश चन्द्र कौरव ने दिनांक 24.08.2024 को पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए स्वंयम सचिव देवेन्द्र जादौन के साथ मंडी पहुंचकर निरीक्षण किया था और इरशाद राइन को अगले दिन तक आधी दुकान खाली करने के लिए कहा गया लेकिन दूसरे दिन इरशाद राइन के परिजन अपने धर्म के एक पत्रकार के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे और फिर दूसरे दिन एसडीएम के कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई यहा सवाल यह उठता है कि आखिर इरशाद के परिजनो ने एसडीएम के साथ क्या सांठ गांठ कि की एसडीएम ही अपने बाधे से मुकर गये और आज दिनाक तक पीड़ित को न्याया नहीं दिलवा सके। 
बॉक्स 
15 माह से लगा रहा न्याय कि गुहार
शहर में मानस भवन के सामने संचालित होने वाली थोप सब्जी मंडी में तरुण भुगड़ा पुत्र जोगराज भुगड़ा निवासी कमलागंज वर्षो से अपने साथी व्यापारी इरशाद राईन पुत्र मुन्ना राईन निवासी इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी के साथ मुन्ना जोगराज एण्ड कंपनी के नाम से थोप सब्जी की दुकान संचालित करते आ रहे थे लेकिन इरशाद राईन ने 27.09.2023 को तरुण भुगडा के साथ मारपीट कर उससे पूरी दुकान छीन ली और उसे जाति सूचक गालि देकर दुकान से निकाल दिया पीडित ने बताया उसने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली से लेकर एसडीएम उमेश कौरव,एसपी अमन सिंह राठौड, और कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी तक कि लेकिन पीडित को आज दिनांक तक न्याय नहीं मिला खास बात यह है कि पीड़ित पिछले दो मंगलवार से लगातार कलेक्टर की जनसुवाई में शिकायत कर रहा है लेकिन फिर भी उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है हर बार कलेक्टर के द्धारा एसडीएम से आवेदन कि जांच कर न्याय दिलाने की बात कही जाती है लेकिन फिर भी एसडीएम उमेश कौरव कोई कार्यवाही नहीं करते है।
बॉक्स 
इरशाद राईन पर धोखाधडी का है मामला दर्ज
पुरानी अनाज मंडी में भूखण्ड आवंटन के नाम पर मंडी अध्यक्ष इरशाद राईन ने करीब 94 लोगो से 50-50 हजार रुपये यानि की कुल 47 लाख रुपये की अवैध बसूली की थी जिसमें इरशाद व उसके साथी कल्याण धाकड़ पर एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस नें धोखाधड़ी सहित बीएनएस की धारा 316(2)318(4)3(5) में मामला दर्ज किया था जिसमें पुलिस ने अभी तक आरोपियो की गिरफतारी भी नहीं की जिससे इसमें पुलिस कि भी संलिप्तता नजर आती है।

आपने कहा
मंडी में दुकानों का आवंटन भोपाल से होता है अभी हमने उसको दुकान दी थी लेकिन वह निरस्त हो गई है वह उनका पैसे का आपसी मामला है, सिविल कुटेशन भरना पडेगा उनके पास कोई सबूत तोडी है, वह कोई लिखित में तोडी बैठा है, उनके पास कोई डॉक्यूमेंश तोडी है किसी के पास, मैने दोरा किया था वह सब ठीक है जब अब भूखण्ड उपलब्ध होगे तब उनको दिलवा देगें।
एसडीएम उमेश कौरव शिवपुरी

आपने कहा
मेरे पास अभी एसडीएम साहब की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है अगर आएगा तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी जहा तक है वह उनका पैसे को लेनदेन को लेकर आपसी मामला है।
विश्वनाथ सिंह मंडी सचिव शिवपुरी

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper