Google से प्राप्त कस्टमर केयर/हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के पहले ध्यान रखें ?

  • Share on :

Google से सर्च नंबर से वर्ष 2025 में 112 शिकायतों में 51 लाख 17 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी।
शिकायतों से संबंधित ठगो के बैंक अकाउंट फ्रिज कराने सहित 30% से अधिक फ्रॉड राशि आवेदकों को कराई गई रिफंड।
ठग द्वारा आवेदकों से उनकी समस्या के हिसाब से झूठ बोलकर  किया था ऑनलाइन फ्रॉड ।
ठग ने आवेदक को अलग–अलग झूठ बोलकर पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए रुपए प्राप्त कर, की थी ठगी।
NCRP पोर्टल एवं Cyber Helpline. 704912–4445 पर पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए।
इंदौर - क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिसपर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रेड की राशि रिफंड कराई जा रही है, इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे से कुछ  आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि (1). आवेदक विजय(परिवर्तित नाम) के द्वारा Google पर सर्च कर हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क करते, अज्ञात ठग से संपर्क हुआ, ठग द्वारा फ्रेंचाइजी का एडवांस पेमेंट के रूप में आवेदक को झूठ बोलकर झांसे में लेते हुए 2 लाख 36 हजार रुपए प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया। 
(2). आवेदक मोहन (परिवर्तित नाम) के द्वारा SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद कराने की हेतु Google पर सर्च करते ठग से संपर्क हुआ ठग द्वारा क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम से आवेदक कोन झांसे में लेते हुए Apk. सॉफ्टवेयर फाईल डाउनलोड करवाकर आवेदक का मोबाईल रिमोटली एक्सेस करते हुए आवेदक के 94,000 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी की गई।
(3). आवेदिका मेघा (परिवर्तित नाम) के द्वारा meshoo ऐप से शॉपिंग की गई थी जिसमें आवेदिका को प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए Google पर meshoo कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग से संपर्क हुआ ठग द्वारा आवेदक को झांसे में लेते हुए, UPI पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए पेमेंट भेजने के नाम से, ठग द्वारा आवेदक के 34,000 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर ठगी की गई।
 (4). आवेदक राजेश (परिवर्तित नाम) के द्वारा अयोध्या में बिरला धर्मशाला की वेबसाइट से रूम बुक करने के लिए Google पर होटल का नंबर सर्च करते ठग से संपर्क हुआ ठग द्वारा आवेदक को झांसे में लेते हुए, एडवांस पेमेंट के रूप में 34,200 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त किए परन्तु जब आवेदक अयोध्या पहुंचा ओर होटल में सम्पर्क किया तो उसे ज्ञात हुआ कि मेरी होटल बुकिंग नहीं हुई है किसी अज्ञात ठग द्वारा ठगी की गई।
 (5). आवेदक राकेश (परिवर्तित नाम) के द्वारा यूको बैंक का google से लोन डिपार्टमेंट का सर्विस नंबर प्राप्त करते ठग से सम्पर्क हुआ ठग द्वारा आवेदक से लोन हेतु प्रोसेसिंग फीस के रूप में 52,036 रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी की गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper