अतिक्रमण हटाया तो युवक ने खाया जहर

  • Share on :

आत्महत्या करने की कोशिश
संदीप वाईकर बैतूल
आमला. ग्राम पंचायत डोडावानी में किराना दुकान पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। उसके बाद अतिक्रमणकारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। अतिक्रमणकारी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रकाश यादव उम्र 40 वर्ष पिता टूटा यादव ग्राम पंचायत डोडवानी ने जहर खाया है। प्रकाश यादव के बड़े भाई का कहना है कि मेरे भाई को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था प्रकाश यादव के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था और किराने की दुकान तोड़ने के लिए पूरा नायब तहसीलदार पटवारी सुभाष वागद्रे पुलिस विभाग और उपसरपंच सरपंच सचिन की मिली भगत से दुकान का अतिक्रमण हटाया गया। जिससे मेरे भाई ने जहर खा लिया। मेरे भाई के साथ में अगर कोई अनहोनी होती है तो उनके जवाबदारी सरपंच कृष्णा पंदराम उप सरपंच हरीश बीसद्रे और ग्राम पंचायत सचिव  और कुछ गांव के लोग भी शामिल थे।
भ्रष्टाचार का आरोप
प्रकाश यादव के छोटे भाई का कहना है कि ग्राम पंचायत डोडावानी में लगभग 200 एकड़ जमीन पर लोगों का कब्जा है। जो पटवारी सुभाष वागद्रे की मिली भगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा था। मेरे भाई को कोई नोटिस जारी किया ही नहीं गया था। इससे साफ होता है कि प्रशासन की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। प्रकाश यादव के परिवार ने कार्रवाई की मांग की है। परिवार ने कहा कि अगर मेरे भाई के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम पंचायत के सदस्य होंगे। परिवार ने मांग की है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।
जांच की मांग
इस मामले में जांच की मांग की गई है। परिवार ने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाए और दोषियों को सजा दी जाए। परिवार ने मांग की है कि ग्राम पंचायत के सदस्यों और अधिकारियों की मिलीभगत की जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।
परिवार ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। परिवार ने कहा कि जो लोग इस मामले में शामिल हैं उन्हें सजा दी जाए। परिवार ने मांग की है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper