जब अचानक दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंच गए नेता विपक्ष राहुल गांधी

  • Share on :

वीडियो में राहुल गांधी ने लहसुन की बढ़ी हुई कीमतों पर बात करते हुए कहा, 'एक समय था जब लहसुन 40 रुपये किलो था, अब 400 रुपये किलो हो गया है.' मंडी के सब्जी विक्रेता सोनू, जिससे राहुल गांधी मिले, उसने बताया कि लहसुन की कीमत में यह उछाल इस साल कम उत्पादन के कारण हुआ है.

उन्होंने हरी मटर, गाजर और फूलगोभी जैसी अन्य सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि का जिक्र किया. सोनू ने बताया कि हरी मटर की कीमत 50-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपये हो गई है. गाजर और फूलगोभी, जो पहले 30 रुपये किलो थी, अब 50-60 रुपये किलो हो गई हैं.

साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper