नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग तो यूपी के कपल ने लगा दी छलांग, पत्नी की हो गई मौत
महराजगंज/गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के महराजगंज के पास स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गाजियाबाद की महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बता दें कि नेपाल में बवाल के बीच दर्दनाक घटना सामने आई. गाजियाबाद से पत्नी के साथ काठमांडू में पशुपति नाथ मंदिर दर्शन करने गए दंपत्ति होटल में थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी, जिसके बाद दंपत्ति चौथी मंजिल से कूद गए थे और घायल हो गए. इस हमले के बीच पति-पत्नी बिछड़ गए थे.
बुधवार को दंपति के बेटे को सूचना मिली कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी के रहने वाले रामवीर सिंह गोला अपनी 55 वर्षीया पत्नी राजेश गोला के साथ पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने 7 सितंबर को गए थे.
साभार आज तक