कौन हैं अधिवक्ता नरेंद्र मान? गृह मंत्रालय ने तहव्वुर राणा केस में बनाया है सरकारी वकील
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार देर रात एक राजपत्र अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। अधिसूचना के अनुसार मान आगामी तीन वर्षों तक मुंबई हमले से संबंधित केस में दिल्ली स्थित एनआईए की विशेष अदालतों और विभिन्न हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उपधारा (1) तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 18 की उपधारा (8) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार अधिवक्ता नरेंद्र मान को एनआईए केस RC-04/2009/NIA/DLI की सुनवाई और अन्य संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।” यह नियुक्ति अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी और तीन वर्षों तक अथवा मामले के परीक्षण की समाप्ति तक (जो भी पहले हो) लागू रहेगी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और खुफिया विभाग के अधिकारी राणा को विशेष विमान से लेकर भारत रवाना हो चुके हैं। किसी भी वक्त भारत में लैंडिंग हो सकती है। गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी व्यवस्था की है। उम्मीद जताई जा रही है कि राणा को दिल्ली लाया जाएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान