मायावती ने आकाश आनंद को हटाते हुए उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर क्यों साधा निशाना, जानिए पूरा मामला

  • Share on :

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक समेत सभी अहम पदों से हटा दिया है. मायावती ने कहा कि अहम फ़ैसले वह ख़ुद लेंगी.

मायावती ने यह भी कहा है कि जब तक वह ज़िंदा रहेंगी, तब तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उनके लिए पार्टी पहले है और बाकी रिश्ते-नाते बाद में.

2019 में मायावती ने आकाश को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया था और अपने छोटे भाई यानी आकाश के पिता आनंद कुमार को बीएसपी का उपाध्यक्ष बनाया था.

इसके बाद से मायावती पर भाई-भतीजावाद के आरोप लग रहे थे. ऐसे आरोप पार्टी के भीतर और बाहर दोनों लग रहे थे. कई लोग यह भी कहते हैं कि पार्टी के पुराने नेता आकाश आनंद को लेकर बहुत सहज नहीं थे.

अब आकाश आनंद की जगह उनके पिता आनंद कुमार और साथ में रामजी गौतम को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper