बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने दी पति को दर्दनाक मौत, गिरफ्तार

  • Share on :

मेरठ. उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक घर में जमे हुए सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में लाश के टुकड़े होने की खबर से हड़कंप मच गया. मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत की हत्या के इस मामले में किसी और को नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है.
सौरभ की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर लाश के टुकड़े किए और लाश को एक प्लास्टिक के ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट के घोल से भर दिया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम नहीं खुल पाया तो ड्रम को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया जहां पर ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि सीमेंट ठोस होने की वजह से लाश जमी हुई थी. इस सब के दौरान मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही.
दरअसल, मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का है जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे . बताया जा रहा है कि फिलहाल उन की पोस्टिंग लंदन में थी. ये भी बताया जा रहा है कि सौरभ कुछ दिन पहले ही लंदन से मेरठ आए थे. सौरव कुमार ने 2016 में लव मैरिज की थी और इसके बाद उन का परिजनों से विवाद चल रहा था. वह 3 साल पहले सौरभ पत्नी मुस्कान के साथ इंदिरानगर में किराए पर मकान लेकर रहने लगे. इनकी एक 5 साल की बेटी भी बताई जा रही है जो सेकंड क्लास में है.
साभार आज तक

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper