आठ घण्टे में थाना बैंक नोट प्रेस ने अमलतास अस्पताल अन्तर्गत हुई  चोरी का किया पर्दाफाश

  • Share on :

आरोपी को कोटा राजस्थान से किया गिरफ्तार
अस्पताल अन्तर्गत काम करने वाले कर्मचारी ने ही दिया था घटना को अंजाम 

कुल राशि तेईस लाख चालीस हजार रूपये का मश्रुका जप्त।

देवास समर्थ सहारा भोपाल,  

देवास फरियादी अरविंद उज्जैनिया पिता संतोष उज्जैनिया उम्र 32 वर्ष
निवासी 154 पावापुरी कॉलोनी डी मार्ट के पीछे इन्दौर रोड जिला उज्जैन ने थाना बैंक नोट प्रेस पर आकर सूचना दी कि वह अमलतास अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है तथा दिनांक 14.01.25 को रोजाना की तरह शाम करीब 5:15 बजे अपने स्टाफ के साथ अकाउंट ऑफिस में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। फरियादी द्वारा दिनांक 15.01.2025 को सुबह करीब 8:45 बजे ऑफिस आकर देखा तो सामने वाले क्वालिटी डिपार्टमेंट में कांच की खिड़की तथा दरवाजा टुटा हुआ मिला। फरियादी ने अपने ऑफिस के अन्दर जाकर देखा तो ऑफिस में रखी गोदरेज की अलमारी में से अस्पताल में मरीजो द्वारा भुगतान की गई जमा राशि कुल 23 लाख 70 हजार रुपये नहीं मिले जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये थे।  

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper