महिला के साथ मारपीट और घर के मंदिर में की तोड़फोड़, थाने में दिया आवेदन
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जमीन विवाद का एक मामला सामने आया है। पुरानी शिवपुरी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उनके घर के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी।
यह मामला है पुरानी शिवपुरी का, जहां गंगोबाई कुशवाहा नाम की एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। गंगोबाई के अनुसार, उनके घर के पास राधा रमण मंदिर है, जहां काफी सालों से एक बाउंड्री और छप्पर बना हुआ है। महिला का आरोप है कि 14 अगस्त 2025 को मुरारी लाल जैन और उनके बेटों ने सबल, गैंती और फावड़े लेकर इस बाउंड्री और छप्पर को तोड़ दिया। यही नहीं, उन्होंने मंदिर में लगी घंटियों को भी उखाड़ दिया, जिससे करीब पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ।
पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने इन लोगों को बताया कि यह जमीन विवाद माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर में विचाराधीन है और इस संबंध में एक याचिका (पीटीशन नंबर 1838/2022) चल रही है, तो आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी।
गंगोबाई ने बताया कि 8 सितंबर 2025 को आरोपियों ने उनके काली माता मंदिर के ऊपर बने छप्पर में भी आग लगा दी, जिससे घर का सामान जल गया। आरोपियों ने यह भी कहा कि "अब तुम नवरात्रि में माता को नहीं बैठा पाओगे।"
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्की की, गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके बहू-बेटे और उनके बच्चों ने उन्हें बचाया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।
महिला ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले भी इस मामले की शिकायत 18 अगस्त 2025 को जिलाधीश महोदय से कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

