महाराष्ट्र के सातारा में नशे में धुत्त ऑटो चालक ने महिला कांस्टेबल को घसीटा

  • Share on :

सातारा. महाराष्ट्र में सातारा के मध्यवर्ती क्षेत्र में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में टल्ली एक रिक्शा चालक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा रोकने पर उसे रिक्शा के साथ घसीटते हुए ले गया. यह पूरा वाकया खंडोबा माळ से लेकर मार्केट यार्ड तक हुआ और इसका डरा देने वाला नजारा सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गया है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मी ने किसी कारण से रिक्शा चालक को रोकने की कोशिश की थी. उसी दौरान उसने ऑटो भगाने की कोशिश की, जिसमें महिला पुलिस कॉन्स्टेबल सड़क पर घिसटती गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना में महिला कॉन्स्टेबल  खून से लथपथ हो गई. उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि रिक्शा चालक ने भागते समय 6 से 7 दुपहिया वाहन और कई चार पहिया वाहनों को भी टक्कर मारी. 
इलाके की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का भयावह नजारा दिखा जिसमें चलते ऑटो के पीछे महिला कॉन्सटेबल को घिसटता देखकर लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े.आखिरकार स्थानीय नागरिकों ने आरोपी रिक्शा चालक को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. सातारा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper