“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सम्मान”

  • Share on :

राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं का प्रमुख स्थान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के महाप्रबंधक श्री नुकेश बाबू एवं वरिष्ठ बिक्री अधिकारी श्री सनी राजपाल के निर्देशानुसार स्थानीय प्रेम श्री एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के प्रबंधक संजय प्रेम जोशी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली बदी भार्गव (आरक्षक पुलिस थाना हाटपिप्लिया) , दिन रात मरीज़ों की सेवा करने वाली नर्स सुलोचना जैन , लक्ष्मी मालवीय (ग्राम खजूरिया बिना) डेरिया साहू की भगवंता बाई , अरलावादा कि रीना मालवीया एवं ग्राम सादीपूरा की तुलसी बाई सहित 11 महिलाओं का सुरक्षा होज़ (गैस  नली) एवं सुकन्या स्वास्थ्य केयर बायो डिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स नि:शुल्क देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा आज हम इस नारी शक्ति को सम्मानित कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं सिर्फ़ 8 मार्च को ही क्यों हमे हर दिन nari शक्ति का सम्मान करना चाहिए ।आज देश प्रगति में महिलाओं का प्रमुख स्थान है। समय समय पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का प्रारंभ कर ग़रीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर उनके स्वास्थ्य एवं समय का ध्यान रखा साथ ही  सुकन्या योजना ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर अजय जोशी, अर्पित जायसवाल, हरेंद्र सेंधव, भगवान राजावत,राहुल माली, देवेंद्र धनगर, केसर सिंह सेंधव ,आदि उपस्थित थे ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper