श्री झूलेलाल मंदिर से निकलेगी महिला कावड यात्रा
श्री पूज्य सिंधी पंचायत और श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल ने आयोजन सफल बनाने की अपील की
विजय इंगे,खंडवा।जल देवता भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर से श्री महादेव गढ़ वाले महाकाल के मंदिर तक महिला कावड यात्रा सोमवार दोपहर 1 बजे से निकलेगी।
श्री पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष और श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहन दीवान ने बताया कि सिंधी समाज के इष्टदेव जल देवता भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर से मातृ शक्ति की कावड़ यात्रा श्रावण के चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त को आयोजित की जा रही है।
इस कावड यात्रा में हजारों की संख्या में मातृशक्ति के सम्मिलित होने की संभावना है।ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित झांकी और वर्तमान में लव जिहाद के दिनों दिन बढ़ रहे प्रकरणों पर भी विशेष झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।यह यात्रा श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए महादेव गढ़ के भोलेनाथ पहुंचेगी।जल देवता के मंदिर से पवित्र जल संग्रहित कर महादेवगढ़ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा। महिलाओं की सुरक्षा और यात्रा प्रबंधन के लिए पुरुष भी सहयोग करेंगे।
कावड यात्रा का मार्ग
सिंधी समाज के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने बताया कि मातृशक्ति कावड़ यात्रा गली नंबर 6 सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर से दोपहर 1 बजे निकलेगी और गली नंबर 3 में से होकर फिर गली नंबर 2 से होते हुए स्वामी नारायण नगर स्थित तीरथ धाम मंदिर पहुंचेगी।यहां से मोघट रोड से होते हुए महादेवगढ मंदिर पहुंचेगी और महाकाल भगवान का जल अभिषेक करेगी।
सफल बनाने की अपील की
श्री पूज्य सिंधी पंचायत,श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल,श्री झूलेलाल समर्थ पेनल,श्री झूलेलाल समर्थ महिला मंडल सहित समाज की समस्त संस्थाओं के समस्त पदाधिकारियों ने मातृशक्ति कावड यात्रा का स्वागत सत्कार करने और इसमें शामिल होने की अपील की है।