महिला खो-खो प्रतियोगिता 2025 - यूटीडी एवं होलकर महाविद्यालय फाइनल में पहुंचे
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता बीएम कॉलेज मैदान पर जारी है। यह जानकारी स्पोर्ट्स ऑफिसर एवं आयोजक सचिव अलंकार रायकवार ने दी।
आज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डायरेक्टर सुधीरा चंदेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएम ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन डॉ. रीना शर्मा ने की। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र वर्मा, डॉ. धर्मेंद्र सोलंकी एवं प्रो. रागिनी हडिया द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दीपिका दुबे ने किया।खेलों की श्रृंखला में खेले गए पहले सेमीफाइनल में यूटीडी महाविद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यासागर महाविद्यालय को 18 पॉइंट व एक इनिंग से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।
दूसरा सेमीफाइनल जीएसीसी एवं शासकीय होलकर महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें होलकर महाविद्यालय ने 13 अंकों से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया।

