महिला विश्व कप : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ा, एक-एक अंक मिला

  • Share on :

कोलंबो। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे विश्व कप का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर में छह विकेट पर 258 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। बीच में बारिश रुकी और मैदान से कवर्स हटने भी शुरू हो गए थे। लग रहा था कि ओवरों में कटौती कर मैच शुरू होगा, लेकिन फिर बारिश तेज हो गई और अंतत: मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। 
मैच बेनतीजा रहने से श्रीलंका और न्यूजीलैंड को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। यह इस विश्व कप में दूसरी बार है जब श्रीलंका को बारिश के कारण अंक बांटना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम के चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा से तीन अंक हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका के चार मैचों में दो हार और दो मुकाबला बेनतीजा रहने से दो अंक हैं और वह तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है, लेकिन उसके दो अंक हैं।
इससे पहले, श्रीलंका के लिए कप्तान चामरी अटापट्टू (53 रन) और निलाक्षिका सिल्वा (नाबाद 55 रन) ने अर्धशतक लगाए। इन दोनों के अलावा हसिनी परेरा ने 44 और विष्मी गुणरत्ने ने 42 रन का योगदान दिया। अटापट्टू ने अपनी 72 गेंद की धैर्य से खेली गई पारी के दौरान सात चौके लगाए तो वहीं दूसरी ओर निलाक्षिका ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 28 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। युवा बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने के साथ मिलकर अटापट्टू ने 101 रन की साझेदारी करके एक मजबूत नींव रखी। न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन ने तीन, जबकि ब्री इलिंग ने दो विकेट झटके। रोजमैरी मेयर को एक विकेट मिला।

साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper